रजनीकांत को सिनेमा में 50 साल पूरे होने पर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अब उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने गर्व और आभार जताया। उन्होंने इस पल को अपने पिता को समर्पित किया।
पिता के साथ साझा की तस्वीरें
ऐश्वर्या ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें देखा जा सकता है कि वह अपने पिता के साथ पोज दे रही हैं। एक दूसरी तस्वीर में वह अपने पूरे परिवार के साथ हैं। एक और तस्वीर में उनके पिता रजनीकांत को सम्मानित किया जा रहा है
ऐश्वर्या ने लिखी पोस्ट
ऐश्वर्या ने पोस्ट में लिखा ‘मेरा दिल कृतज्ञता से भरा हुआ है। मैं अपने पिता के सिनेमा में 50 साल पूरे होने पर जश्न मना रही हूं। अपनी टीम, अपने परिवार के साथ वहां खड़े होना बड़ी बात है। ऐसा लगता है हमें सब कुछ मिल गया। हर चीज के लिए भगवान का धन्यवाद। सभी फैंस की आभारी हूं। प्रार्थना है कि चारों तरफ सकारात्मकता बनी रहे।’
बड़ी हस्तियों की सौवीं सालगिरह मनाई गई
इस साल इफ्फी में गुरु दत्त, राज खोसला, ऋत्विक घटक, पी. भानुमति, भूपेन हजारिका और सलिल चौधरी जैसी कई मशहूर हस्तियों की सौवीं सालगिरह भी मनाई गई। इसमें उनकी क्लासिक फिल्मों के रिस्टोर किए गए वर्जन दिखाए गए।
इफ्फी में दिखाई गईं अलग-अलग कहानियां
पूरे इवेंट के दौरान, इंडियन पैनोरमा सेगमेंट में 25 फीचर फिल्में, 20 नॉन-फीचर फिल्में और पांच डेब्यू फिल्में दिखाई गईं। इसमें अलग-अलग तरह की आवाजें और कहानियां दिखाई गईं जो भारतीय सिनेमा के लिए बहुत अहम थीं।
No Comments: