header advertisement

शाहरुख की फिल्म ‘किंग’ के टाइटल टीजर ने बनाया रिकॉर्ड तो ट्रोल हुए प्रभास, फिर आमने-सामने आए दोनों के फैंस

Shahrukh Khan King First Look Views: जैसे ही शाहरुख की फिल्म 'किंग' का फर्स्ट लुक आया, वैसे ही किंग खान के फैंस प्रभास को ट्रोल करने लगे। आखिर क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं।

शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ उनकी नई फिल्म ‘किंग’ का फर्स्ट लुक इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। 2 नवंबर को आए इस टीजर ने रिलीज के 24 घंटे के भीतर 28 मिलियन व्यूज और पांच लाख से ज्यादा लाइक्स हासिल कर लिए। महज एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों का जुड़ना इस बात का सबूत है कि किंग खान का जादू अब भी बरकरार है। लेकिन इसी बीच फर्स्ट लुक के आते ही कुछ दिन पुराने विवाद ने फिर से जन्म ले लिया।

टॉप 10 में बनाई जगह
शाहरुख खान की फिल्म किंग के टाइटल टीजर ने 24 घंटे में 28 मिलियन व्यूज हासिल करके टॉप 10 फिल्मों के टीजर की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। जी हां, फिल्म ने महज 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज हासिल करने वालीं भारतीय फिल्मों की लिस्ट में नौंवे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। गौरतलब है टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में प्रभास की 4 फिल्में- सालार, राधे श्याम, द राजा साब और आदिपुरुष शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर जुबानी जंग
हालांकि जहां एक ओर शाहरुख के फैंस इस रिकॉर्ड पर खुशी मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार प्रभास के समर्थकों के साथ सोशल मीडिया पर ज़ुबानी जंग छिड़ गई है। दरअसल, शाहरुख के फैंस ने उनकी फिल्म ‘किंग’ की तुलना प्रभास की आने वाली फिल्म ‘स्पिरिट’ के फर्स्ट लुक टीजर से कर दी। एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘किंग’ ने सिर्फ 24 घंटे में 28 मिलियन व्यूज पार कर लिए जबकि ‘स्पिरिट’ 10 दिन में भी 10 मिलियन का आंकड़ा नहीं छू पाई। इस पोस्ट के बाद से ही दोनों फैन क्लब्स के बीच सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई।
कब शुरू हुआ पूरा विवाद?
असल में विवाद तब शुरू हुआ जब स्पिरिट के पोस्टर लॉन्च के दौरान मेकर्स ने प्रभास को भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहा। यही बयान शाहरुख के चाहने वालों को नागवार गुजरा। उन्होंने तुरंत इस दावे का जवाब देते हुए अपने स्टार की लोकप्रियता के आंकड़े सामने रख दिए।
यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के फैंस के बीच ऐसी जंग छिड़ी हो। बीते कुछ वर्षों में जब भी किसी बड़े अभिनेता की फिल्म आती है, तुलना अपने आप शुरू हो जाती है। शाहरुख खान के प्रशंसक इस बात पर अडिग हैं कि उनके स्टारडम का मुकाबला कोई नहीं कर सकता, जबकि प्रभास के समर्थक कहते हैं कि बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाला स्टार अपने आप में एक संस्था है।

दोनों फिल्मों के बारे में 
फिल्म ‘किंग’ को सिद्धार्थ आनंद और सुजॉय घोष ने मिलकर लिखा है। इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मारफ्लिक्स पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और सुहाना खान जैसी स्टार कास्ट नजर आने वाली हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी और इसका हर फ्रेम शाहरुख के लिए एक नई इमेज तैयार करेगा। उधर, प्रभास की स्पिरिट का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं, जो पहले कबीर सिंह और एनिमल जैसी चर्चित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जब दोनों फिल्मों का आमना-सामना होगा, तब दर्शक किसे ज्यादा सराहेंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics