header advertisement

AI के वजह से अब CEO की कुर्सी भी खतरे में: इंसानों से बेहतर चलाएगा कंपनी, क्या बाले OpenAI फाउंडर?

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन का मानना है कि भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों की जगह लेगा, यहां तक कि CEO की कुर्सी भी। उन्होंने कहा कि अगर OpenAI पहली कंपनी नहीं बनी जिसे AI चलाए, तो यह उनके लिए शर्म की बात होगी।

टेक्नोलॉजी की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से तरक्की रहा है। ऑफिस में प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने से लेकर गवर्नेंस में सुधार के लिए एआई के इस्तेमाल पर चर्चा होने लगी है। हाल में में अल्बानिया ऐसा पहला देश बना जहां भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने एक एआई असिस्टेंट को अपना मंत्री बनाया। एआई की बढ़ती सटीकता और फैसले लेने की क्षमता ने अब इस चर्चा को शुरू कर दिया है कि क्या को कंपनियों में भी इंसानों के बदले अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है?

आज जहां दुनिया भर में नौकरियों के खतरे की चर्चा जारी है, वहीं OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने खुद कहा है कि वो चाहते हैं कि एक दिन AI उनका स्थान ले। उनका मानना है कि भविष्य में वही कंपनियां आगे रहेंगी जिन्हें AI सिस्टम चलाएंगे। उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा कि अगर OpenAI वह पहली बड़ी कंपनी नहीं बनी जिसे एक AI सीईओ चलाए, तो यह उनके लिए शर्म की बात होगी।

‘AI मुझसे बेहतर काम करेगा’
ऑल्टमैन ने कहा कि उन्हें यह जानने में दिलचस्पी है कि वे कौन-से हालात होंगे जब AI इंसानों से कहीं बेहतर तरीके से कंपनी चलाने में सक्षम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा भविष्य बहुत दूर नहीं है। शायद कुछ ही वर्षों में AI कंपनियों के पूरे विभागों को संभालने लगेगा।

हालांकि ऑल्टमैन ने यह भी माना कि AI पर भरोसा करना इंसानों के लिए अभी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि लोग अब भी एक मानव डॉक्टर या लीडर को प्राथमिकता देते हैं, भले ही AI अधिक सटीक क्यों न हो। समाज को इस बदलाव को अपनाने में समय लगेगा।

OpenAI के बाद क्या करेंगे ऑल्टमैन?
यह पहला मौका नहीं है जब सैम ऑल्टमैन ने अपने पद को लेकर यह बात कही हो। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि अगर उनका काम AI ऑटोमेट कर दे तो उन्हें कोई दुख नहीं होगा। उन्होंने कहा, “मैं एक फार्म पर रहता हूं, जहां काम करना मुझे बहुत पसंद है। अगर भविष्य में मैं वहीं रहूं और प्रकृति के बीच काम करूं, तो यह एक शानदार बदलाव होगा।”

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics