header advertisement

Delhi: दिल्ली हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल में तकनीकी समस्या, करीब 300 उड़ानों में देरी

आईजीआई एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम में तकनीकी खराबी आने की वजह से उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई एयरपोर्ट) पर शुक्रवार सुबह तकनीकी खराबी की वजह से हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं। आईजीआई एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम में तकनीकी खराबी आई है। इस कारण करीब 300 उड़ानों में देरी हो गई। इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर ने कहा कि हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में समस्या के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उनकी उड़ानों में देरी हो रही है।

सूत्रों के अनुसार, गुरुवार शाम से एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को उड़ानों के फ्लाइट प्लान ऑटोमैटिक तरीके से नहीं मिल पा रहे हैं। यह समस्या ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई है, जो ऑटो ट्रैक सिस्टम (AMS) को जानकारी प्रदान करता है।

इस सिस्टम में गड़बड़ी आने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को अब उड़ानों के प्लान मैनुअली तैयार करने पड़ रहे हैं, जिससे प्रक्रिया में अधिक समय लग रहा है, इसलिए कई उड़ानें देर से उड़ान भर रही हैं। है। इससे एयरपोर्ट पर ट्रैफिक बढ़ गया और यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा है।

अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी टीम समस्या को ठीक करने में जुटी है। बता दें कि देश के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में शुमार दिल्ली एयरपोर्ट से रोजाना करीब 1,500 उड़ानें संचालित होती हैं।स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइनों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘एयर ट्रैफिक कंट्रोल डेटा को सपोर्ट करने वाली ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस) में तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में देरी हो रही है। फिलहाल कंट्रोलर उड़ान योजनाओं को मैन्युअल रूप से प्रोसेस कर रहे हैं, जिससे कुछ देरी हो रही है। तकनीकी टीमें सिस्टम को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही हैं।’

वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जारी आधिकारिक एडवाइजरी में कहा, ‘एटीसी सिस्टम में तकनीकी समस्या के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन में देरी हो रही है। हमारी टीम DIAL सहित सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर समस्या को जल्द ठीक करने में लगी हुई है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइंस से अपडेट लेते रहें। हमें इस असुविधा के लिए खेद है।’

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24.कॉम के मुताबिक, लगभग 300 उड़ानें देर से चल रही हैं, और दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स में औसतन 60 मिनट तक की देरी हो रही है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics