IND vs AUS: बारिश की भेंट चढ़ा आखिरी टी20, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज; ऑस्ट्रेलिया से लिया ODI की हार का बदला
इस सीरीज का शुरुआती मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ा था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मुकाबला जीता और 1-0 से बढ़त बनाई, लेकिन भारत ने तीसरा और चौथा मुकाबला जीतकर 2-1 की अजेय बढ़त हासिल की।
बारिश के कारण पांचवां टी20 मुकाबला पूरा नहीं हो सका और उसे रद्द कर दिया गया। इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया। बता दें कि, इस सीरीज का शुरुआती मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ा था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मुकाबला जीता और 1-0 से बढ़त बनाई, लेकिन भारत ने तीसरा और चौथा मुकाबला जीतकर 2-1 की अजेय बढ़त हासिल की। आज का मैच ऑस्ट्रेलिया के नजरिए से अहम था, उनकी नजर सीरीज में बराबरी हासिल करने पर थी।
मेजबानों ने भारत को 2-1 से हराकर जीती थी वनडे सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीतकर भारत ने वनडे की हार का बदला ले लिया। मेजबानों ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। शनिवार को खेले गए आखिरी टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहली पारी का सिर्फ 4.5 ओवर का खेल हो सका जिसमें अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने 52 रन बनाए। इसके बाद बारिश बाधा बनी और मुकाबला रद्द हो गया।
No Comments: