
दिल्ली के लाल किले के बाहर हुए उच्च-तीव्रता वाले विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस की टीमों ने पहाड़गंज, दरियागंज और आसपास के इलाकों के होटलों में रात भर व्यापक तलाशी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान सभी होटलों के रजिस्टरों की गहन जांच की गई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पहाड़गंज के एक होटल से चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बदरपुर बॉर्डर से लेकर लालकिले की सुनहरी मस्जिद के पार्किंग क्षेत्र तक, साथ ही आउटर रिंग रोड से कश्मीरी गेट-लाल किला मार्ग तक, कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की सावधानीपूर्वक जांच की गई है। विभिन्न मार्गों पर फुटेज की जांच में लगभग 200 पुलिसकर्मी शामिल थे। सूत्रों के अनुसार विभिन्न स्थानों से मिले सीसीटीवी साक्ष्यों के आधार पर लगभग 13 लोग वर्तमान में जांच के दायरे में हैं और उनसे संयुक्त रूप से पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल, खुफिया विभाग व स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं।
फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े आरोपी डॉ. उमर के रूप में हुई है। जांच में पता लगा कि वहीं कार को चला रहा था। हालांकि मृतक की पहचान डीएनए परीक्षण के बाद ही पुष्टि की जाएगी। उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजा बंठिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अभी तक जांच जारी है। दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें संदिग्ध की कार पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश करती और बाहर निकलती दिखाई दे रही है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, फुटेज से संकेत मिलता है कि उस समय संदिग्ध अकेला था। सूत्रों ने बताया कि जांचकर्ता अब दरियागंज की ओर जाने वाले रास्ते का पता लगा रहे हैं, जबकि आस-पास के टोल प्लाजा के फुटेज सहित 100 से ज़्यादा सीसीटीवी क्लिप की जांच की जा रही है ताकि वाहन की पूरी गतिविधि का पता लगाया जा सके।

No Comments: