header advertisement

Maithili Thakur: बेटी की जीत पर छलके मां के आंसू, मैथिली ने शेयर किया वीडियो; कुछ यूं मनाया जीत का जश्न

Bihar Election 2025: लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बिहार चुनाव में जीत दर्ज की है। वह अलीनगर विधानसभा सीट से जीती हैं। जीत के बाद उन्होंने करीबियों के साथ जश्न मनाया है। इसका वीडियो वायरल है।

बिहार चुनाव में जिला दरभंगा की अलीनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने जीत दर्ज कर ली है।  अलीनगर सीट से वह एनडीए समर्थित उम्मीदवार थीं। लोक गायिका मैथिली ने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार मनोज मिश्रा को 11 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी है।

मैं नहीं, जनता जीती है
अपनी जीत पर मैथिली ठाकुर ने मीडिया से कहा ‘मैं नहीं जीती हूं। जितने लोगों ने मुझ पर भरोसा किया है वह सब जीते हैं। अलीनगर विधानसभा की जनता जीती है। बहुत खुशी की बात है। भारतीय जनता पार्टी को जो प्यार मिला है उसके बारे में मैं क्या बोलूं? मैं अभी कुछ नहीं सकती।’ इसके बाद मैथिली ने गाना गाया।

जीत के बाद मैथिली के करीबियों ने मनाया जश्न
जीत के बाद मैथिली ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि  मैथिली अपनी मां और करीबियों के साथ हैं। उन्होंने फूलों की माला पहनी है। इस बीच उनकी मां के खुशी के आंसू निकल पड़ते हैं। मैथिली अपनी मां के आंसू पोंछती हैं और खुद भी भावुक हो जाती हैं। उनके करीबी मैथिली की जीत का जश्न मना रहे हैं। एक महिला मैथिली का हाथ पकड़ कर खुशी से उछलती है और जीत का जश्न मनाती है।

वीडियो पर यूजर्स ने किए कमेंट
मैथिली की पोस्ट को उनके फैंस लाइक कर रहे हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स ने मैथिली को जीत की शुभकामनाएं दी हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘मैथिली ठाकुर बनीं भारत की सबसे कम उम्र की विधायक, अलीनगर बिहार से आपको जीतने पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘एमएलए मैडम।’

मैथिली ठाकुर के बारे में
आपको बता दें कि मैथिली ठाकुर एक मशहूर लोक गायिका हैं। वह मैथिली, भोजपुरी, हिंदी और अवधी में गाने गाती हैं। मैथिली ठाकुर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल की है। चुनाव में जीत के बाद वह युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics