YouTube ने आखिरकार अपना पहला YouTube Recap फीचर जारी कर दिया है। इसके जरिए यूजर्स पूरे साल में देखे गए वीडियो, टॉप चैनल्स, इंटरेस्ट और अपनी वॉचिंग पैटर्न का पूरा विश्लेषण देख सकेंगे। हालांकि यह फीचर अभी भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन Google का कहना है कि यह सप्ताह के अंत तक भारतीय यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा।
YouTube Recap क्या है?
कंपनी के मुताबिक, YouTube Recap एक ऐसा फीचर है जो साल भर में आपकी रुचियों, डीप डाइव्स, पसंदीदा क्रिएटर्स और आपके वीडियो-वॉचिंग पैटर्न को खास कार्ड्स के रूप में प्रस्तुत करता है। यूजर्स को उनकी पसंद और वाचिंग हैबिट के अनुसार कुल 12 तक कार्ड्स देखने को मिलेंगे।
YouTube का कहना है कि इस फीचर को विकसित करने से पहले 9 राउंड फीडबैक लिए गए और 50 से ज्यादा कॉन्सेप्ट टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद इसका फाइनल डिजाइन तैयार किया गया है।
म्यूजिक लवर्स के लिए भी खास फीचर
यदि आप म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं, तो आपको YouTube Recap में आपके टॉप आर्टिस्ट, टॉप सॉन्ग्स, टॉप जॉनर्स, पॉडकास्ट और इंटरनेशनल म्यूजिक लिसनिंग की झलक भी मिलेगी। यह डेटा YouTube Music एप के भीतर उपलब्ध होगा।

No Comments: