header advertisement

IND vs SA: 350+ रन का लक्ष्य देने के बाद कितनी बार हारा भारत? द.अफ्रीका से पहले ऑस्ट्रेलिया कर चुका ऐसा, जानें

350+ रन का लक्ष्य देने के बाद भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। टीम सिर्फ दो मैच हारी है। हालांकि, इन दोनों मैचों से संयोग जुड़ा हुआ है। दोनों मैचों में टीम इंडिया 358 रन ही बना सकी और हार गई। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में...

दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को रायपुर में खेले गए वनडे मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 358 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 49.2 ओवर में छह विकेट पर 362 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत 350+ रन का लक्ष्य देने का बाद टेस्ट में सिर्फ दूसरी बार हारा है। पिछली बार 2019 में ऐसा हुआ था। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को शिकस्त दी थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय प्लेइंग-11 के चार खिलाड़ी 2019 के प्लेइंग-11 में मौजूद थे।

350+ का लक्ष्य देने के बाद भारत का रिकॉर्ड
350+ रन का लक्ष्य देने के बाद भारत ने वनडे में कुल मिलाकर सिर्फ दो मुकाबले गंवाए हैं। भारतीय टीम ने वनडे में कुल 40 मैचों या यूं कहें 40 बार 350+ रन का लक्ष्य दिया है और 38 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जिन दो मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, उसमें कई मामलों में समानताएं हैं। रायपुर वनडे से पहले 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में ऐसा किया था। तब भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 359 रन का ही लक्ष्य रखा था। उस मैच में भारतीय टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 358 रन बनाए थे। शिखर धवन ने 143 रन की पारी खेली थी, जबकि रोहित शर्मा ने 95 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में छह विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल किया था। यानी रायपुर वनडे में दक्षिण अफ्रीका की तरह चार विकेट से ही जीत हासिल की थी।
2019 में प्लेइंग-11 में कौन-कौन था?
तब ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 117 रन की और एश्टन टर्नर ने नाबाद 84 रन की तूफानी पारी खेली थी। संयोगवश वह मुकाबला भी रांची वनडे के बाद ही खेला गया था। रायपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे भी रांची वनडे के बाद ही खेला गया। मौजूदा प्लेइंग-11 के जो खिलाड़ी 2019 की प्लेइंग-11 में शामिल थे, उनमें रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और कुलदीप यादव शामिल हैं। विराट तब कप्तान थे।
कोहली ने इस मामले में की सचिन की बराबरी
इससे पहले भारत ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकों की बदौलत 358 रन बनाए थे। कोहली ने 102 रन और ऋतुराज ने 105 रन की पारी खेली थी। कोहली का यह वनडे में 53वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 84वां शतक था। वहीं, ऋतुराज ने वनडे करियर का पहला और अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक लगाया। कोहली ने इस पारी के साथ कई रिकॉर्ड तोड़े। वह घरेलू मैदान पर वनडे में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंच गए। सचिन ने घरेलू मैदान पर पहली पारी में वनडे में 75 पारियों में 13 शतक जड़े थे, जबकि कोहली ने घर पर 58 वनडे पारियों में 13 शतक जड़े हैं। तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला हैं। उन्होंने अपनी घरेलू जमीन पर पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 41 वनडे पारियों में 11 शतक जड़े हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics