header advertisement

‘वो फोन करके कभी आपकी तारीफ नहीं करेंगे’, बॉलीवुड कलाकारों के बारे में मनोज बाजपेयी ने क्यों कही ऐसी बात?

Manoj Bajpayee: 'द फैमिली मैन 3' स्टार मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड के कलाकारों के बारे में एक खुलासा किया है। जयदीप अहलावत ने मनोज बाजपेयी की तारीफ की है।

एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 में अपने अभिनय के लिए तारीफें बटोर रहे हैं। हाल ही में कास्ट ने कुशा कपिला और कॉमेडियन रवि गुप्ता के साथ शो के बारे में कई बातें कीं। बातचीत में मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड में एक्टर्स के बीच मौजूद इनसिक्योरिटी के बारे में खुलकर बात की।

रो पड़े थे जयदीप अहलावत
बातचीत में जयदीप अहलावत ने बताया कि मनोज बाजपेयी ने ‘पाताल लोक’ सीजन 1 में उनके काम की तारीफ की तो वह रो पड़े थे। उन्होंने कहा ‘जब पाताल लोक सीजन 1 रिलीज हुआ था, तो मनोज भाई ने मुझे रात में फोन किया और मुझसे 15-20 मिनट बात की। मैं इसे जिंदगी भर नहीं भूलूंगा। उसके बाद, मैं बहुत रोया।’ उस समय मनोज बाजपेयी ने जयदीप अहलावत से कहा ‘एक इंस्टिट्यूशन खोलो, और मैं तुम्हारा छात्र बनूंगा।’

अनिश्चितता में हैं बॉलीवुड के कलाकार
मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड एक्टर्स में अनिश्चितता की भावना के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘हमारी इंडस्ट्री में, एक्टर्स कभी एक-दूसरे की तारीफ नहीं करेंगे। वे कभी किसी के काम की तारीफ करने के लिए कॉल नहीं करेंगे, क्योंकि वे बहुत इनसिक्योर होते हैं। मैं अब भी लोगों को काम मांगने के लिए कॉल करता हूं। क्योंकि मैं पैदाइशी संघर्ष करने वाला इंसान हूं।’

मनोज और जयदीप साथ में कर चुके काम
‘द फैमिली मैन 3’ से पहले, मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत ने 2012 में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘चटगांव’ में साथ काम किया था। ‘द फैमिली मैन’ के नए सीजन में, मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी का अपना रोल फिर से निभाया है, जबकि जयदीप अहलावत ने विलेन रुक्मा का रोल किया है।

द फैमिली मैन 3 की कास्ट
‘द फैमिली मैन 3’ के निर्देशक राज एंड डीके हैं। शो में मनोज बाजपेयी, निमरत कौर, अश्लेषा ठाकुर, शारिब हाशमी, प्रियमणि और जयदीप अहलावत अहम रोल में हैं। 21 नवंबर से यह शो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics