ऑगस्टा वेस्टलैंड मामला: जमानत शर्तों में बदलाव पर कोर्ट ने आदेश रखा सुरक्षित, 23 दिसंबर को होगा फैसला
राउज एवेन्यू कोर्ट ने ऑगस्टा वेस्टलैंड चॉपर मामले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की जमानत शर्तों में संशोधन की मांग पर आदेश सुरक्षित रखा। कोर्ट 23 दिसंबर को फैसला सुनाएगी। इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनकी रिहाई का आदेश दिया जा चुका है।
ऑगस्टा वेस्टलैंड मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की ओर से दायर आवेदन पर आदेश सुरक्षित रख लिया है। उन्होंने ऑगस्टा वेस्टलैंड चॉपर सीबीआई मामले में जमानत की शर्तों में संशोधन के लिए दिशा निर्देश देने की मांग की है।
कोर्ट इस पर 23 दिसंबर को आदेश सुनाएगी। शनिवार को कोर्ट ने ऑगस्टा वेस्टलैंड चॉपर मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को रिहा करने का आदेश दिया था। बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर डील मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को हिरासत से रिहा करने का आदेश दिया था।
No Comments: