header advertisement

Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली को करीब से देखने का सपना पूरा, भावुक हुआ आंध्र प्रदेश की टीम का खिलाड़ी

विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए वर्षों बाद घरेलू वनडे क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार शतक लगाया। इस मैच के दौरान आंध्र के युवा खिलाड़ी की कोहली से मुलाकात हुई, जिसे उसने अपने क्रिकेट करियर का यादगार पल बताया।

विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए वर्षों बाद घरेलू वनडे क्रिकेट में वापसी की। इस दौरान आंध्र प्रदेश के एक युवा खिलाड़ी की अपने पसंदीदा क्रिकेटर किंग कोहली से मुलाकात हुई, जिसे उसने जिंदगी का सबसे यादगार पल बताया। दिल्ली और आंध्र के बीच बंगलूरू में खेले गए मुकाबले में कोहली को करीब से देखने और उनकी शतकीय पारी का गवाह बनने का मौका उस खिलाड़ी के लिए किसी सपने से कम नहीं था।

जब विनय कुमार से मिले किंग कोहली
आंध्र प्रदेश के एक युवा तेज गेंदबाज बी. विनय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे अपने ‘क्रिकेट के भगवान’ विराट कोहली से आमने-सामने मिल पाएंगे। लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र और दिल्ली के बीच बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले के दौरान यह सपना हकीकत बन गया। विनय कुमार ने उस पल को अवास्तविक बताया, जब उन्होंने विराट कोहली को बेहद दबाव भरे रन चेज में करीब से शतक जड़ते हुए देखा। यह अनुभव उनके लिए जीवन भर याद रखने वाला बन गया। विराट कोहली 16 साल बाद घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में लौटे थे। उन्होंने ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली की ओर से बंगलूरू स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में विजय हजारे ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला।

भावुक कर देने वाला पल
हालांकि, विनय कुमार आंध्र की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्हें डगआउट से विराट की शानदार पारी देखने का मौका मिला। कोहली ने 101 गेंदों पर 131 रनों की शानदार पारी खेलते हुए दिल्ली को 300 रन का लक्ष्य महज़ 37.4 ओवर में हासिल करा दिया। मैच के बाद विनय कुमार ने विराट कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए इसे सपना सच होने जैसा पल बताया। उन्होंने लिखा, ‘वर्षों से मैं आपको मिलने या पास से देखने का सपना देखता रहा, लेकिन कभी मौका नहीं मिला। फिर विजय हजारे ट्रॉफी आई और अचानक जिंदगी का सबसे बड़ा मौका सामने था। आपको इतनी नज़दीक से शतक लगाते देखना, हर शॉट की ऊर्जा महसूस करनायह सब अविश्वसनीय था। यह पल मेरे लिए सब कुछ है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।’

उन्होंने मैदान पर ड्रिंक्स ले जाते हुए और कोहली से अपनी शर्ट पर ऑटोग्राफ लेते हुए तस्वीरें भी साझा कीं, जिसने उस दिन को और भी खास बना दिया। दिल्ली की टीम अब शुक्रवार को गुजरात से भिड़ेगी और उम्मीद है कि विराट कोहली उस मुकाबले में भी खेलते नजर आएंगे। विराट कोहली ने अपने घरेलू क्रिकेट में वापसी को शानदार शतक के साथ यादगार बना दिया। हालांकि इस मैच का सीधा प्रसारण नहीं हुआ, लेकिन कोहली की पारी के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। उनकी कवर के ऊपर लगाई गई छक्का खास आकर्षण का केंद्र रही। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics