बांग्लादेश पुलिस ने दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चटोग्राम के पास एक हिंदू परिवार के घर में आग लगाने वाले हमलावरों के बारे में सूचना देने पर इनाम की घोषणा की है। बदले हुए राजनीतिक माहौल में देश में उभरती भीड़ हिंसा को एक बड़े संकट के रूप में देखा जा रहा है।
चटोग्राम रेंज के पुलिस प्रमुख अहसान हबीब ने बुधवार रात शहर के बाहरी इलाके राउजान में उस घर का दौरा किया, जिसे आग के हवाले कर दिया गया था। यह घर कतर में काम करने वाले प्रवासी मजदूर सुख शिल और अनिल शिल का है। इस दौरान उन्होंने हमलावरों की जानकारी देने पर इनाम देने की घोषणा की, हालांकि इनाम की राशि स्पष्ट नहीं की गई।
No Comments: