Tara Sutaria: एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में हुए विवाद पर तारा और वीर ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया ऐसा जवाब
Tara Sutaria Reaction on AP Dhillon Concert Controversy: अभिनेत्री तारा सुतारिया ने हाल ही में एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में हुए विवाद के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया है। उनके पोस्ट के जरिए बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने भी अपनी बात कही।
मुंबई में हाल ही में हुए सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के बाद सोशल मीडिया पर तारा सुतारिया को लेकर काफी बवाल मचा। अभिनेत्री तारा सुतारिया और उनके बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया को मंच पर हुई एक घटना के चलते जमकर ट्रोल किया गया। अब तक इस मामले पर दोनों ने कुछ नहीं कहा था लेकिन अब तारा ने साफ शब्दों में जवाब देकर यह जता दिया कि वो अफवाहों और गलत व्याख्याओं से डरने वाले नहीं हैं।
तारा ने पोस्ट किया साझा
सोमवार को तारा सुतारिया ने इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि कुछ लोग जानबूझकर अधूरी क्लिप्स और भ्रामक एडिटिंग के जरिए झूठी कहानियां गढ़ रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि ऐसी नकारात्मकता उन्हें और उनके रिश्ते को कमजोर नहीं कर सकती। तारा के मुताबिक, अंत में वही टिकता है जो सच होता है और वही जीतता है जिसमें प्यार होता है।
वीर पहाड़िया ने भी दी प्रतिक्रिया
तारा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए वीर पहाड़िया ने भी ट्रोलर्स को आईना दिखाया। उन्होंने बताया कि जिस रिएक्शन को लेकर मजाक उड़ाया जा रहा है, वह किसी और गाने के दौरान का था और उसे गलत तरीके से जोड़कर पेश किया गया। वीर ने साफ शब्दों में कहा कि इस तरह की हरकतें करने वाले लोग सिर्फ खुद को ही हास्यास्पद बनाते हैं। खास बात ये रही कि उनके इस वीडियो पर खुद एपी ने भी कमेंट करते हुए लिखा- क्वीन। वहीं दिशा पाटनी और ओरी ने भी तारा के वीडियो पर कमेंट किया।
क्या था पूरा मामला?
कॉन्सर्ट के दौरान एपी ढिल्लों ने तारा सुतारिया को मंच पर बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच की बॉन्डिंग ने सभी को हैरान कर दिया। इस दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जब तारा एपी के साथ मंच पर थीं और एपी ने उन्हें किस कर लिया। इसके बाद जिस तरह से वीर पहाड़िया का रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ, उसने हंगामा मचा दिया। गौरतलब है कि तारा और वीर ने इसी साल अगस्त में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। इसके बाद से दोनों अक्सर साथ नजर आते रहे हैं, दोनों के वीडियोज भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।
तारा-वीर का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो तारा सुतारिया ने 2019 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘मरजावां’, ‘तड़प’, ‘हीरोपंती 2’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘अपुर्वा’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए। वहीं वीर पहाड़िया ने इसी साल फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया।
No Comments: