राजधानी में हवा की दिशा बदलने से बयार भले ही मंगलवार को बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई, लेकिन लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली है। आज भी वही हाल है। सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे की मोटी परत से हुई। आसमान में स्मॉग की मोटी चादर दिखाई दी। इसके चलते कई इलाकों में दृश्यता भी बेहद कम रही। साथ ही, लोगों को आंख में जलन व सांस के मरीजों को परेशानी महसूस हुई। वहीं एनसीआर में भी घना कोहरा छाया हुआ है। जिसे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। सड़क से लेकर हवाई यातायात तक पर इसका असर दिखाई दे रहा है। दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से आई तस्वीरों में धनी धुंध साफ दिखाई दे रही है।

No Comments: