Shahrukh Khan: ‘उसका प्रेम पाकिस्तान से बहुत है…’, बिना नाम लिए देवकीनंदन ने साधा शाहरुख पर निशाना
Devkinandan Thakur statement on Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने तीखा हमला बोला है। पूरा विवाद दरअसल शाहरुख की आईपीएल टीम केकेआर में बांग्लादेशी खिलाड़ी के शामिल होने को लेकर खड़ा हुआ है। क्या है मामला, चलिए जानते हैं।
आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स और मालिक शाहरुख खान एक गंभीर मुद्दे को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं। इस बार वजह क्रिकेट नहीं, बल्कि टीम में शामिल किए गए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को लेकर उठा विवाद है। खिलाड़ी की मोटी रकम में खरीद के बाद कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सार्वजनिक मंच से आपत्ति जताई, जिसके बाद मामला सोशल मीडिया और राजनीतिक-सामाजिक बहसों के केंद्र में आ गया।
देवकीनंदन ने साधा शाहरुख पर निशाना
मुंबई में अपने अनुयायियों को संबोधित करते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने टीम प्रबंधन और फ्रेंचाइजी मालिक पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मौजूदा क्षेत्रीय हालात का हवाला देते हुए कहा कि पड़ोसी देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर चिंताएं हैं और ऐसे समय में बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना गलत संदेश देता है। उनके बयान का वीडियो सामने आते ही प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
शाहरुख पर बोला हमला
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, ‘हमने कहा था बांग्लादेश का कोई क्रिकेटर हिंदुस्तान नहीं आना चाहिए। एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को आईपीएल में खरीदा गया है और जानते हो मुंबई में ही रहता है वो जिसने खरीदा है। हमने सुना है उसका प्रेम पाकिस्तान से बहुत है। आज यहां से हम कहना चाहते हैं कि अगर तुम्हें भारत से प्रेम है, 6 साल की बच्ची को जलाए जाने का दुख तुम्हें भी है तो मिस्टर केकेआर उस बांग्लादेशी प्लेयर को बाहर करो। अगर वो तुम्हारी टीम में रहा तो हम मजबूर हो जाएंगे टीम का बहिष्कार करने पर। मिस्टर केकेआर भूलना मत इन्हीं हिंदुस्तानियों ने तुम्हें हीरो बनाया है और जो हीरो बना सकता है वो जीरो भी बना सकता है। 9 करोड़ 20 लाख में खरीदा गया है वो बांग्लादेशी और वो पैसा कहां जाएगा और उसका प्रयोग कहा होगा। तमाम हिंदू मारे जाएंगे और वो पैसा दे कौन रहा है हिंदुस्तान में खुद को हीरो कहने वाला।’
मुस्तफिजुर रहमान को लेकर हुआ विवाद
विवाद के केंद्र में रहे मुस्तफिजुर रहमान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी कटर गेंदों के लिए पहचाने जाते हैं। केकेआर ने उन्हें रणनीतिक जरूरतों को देखते हुए टीम में शामिल किया था। फ्रेंचाइजी या खिलाड़ी की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, ना ही शाहरुख की तरफ से कोई रिएक्शन सामने आया है। इस बीच सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। कुछ यूजर्स ने क्रिकेट को राजनीति से दूर रखने की अपील की, तो कुछ ने देवकीनंदन ठाकुर के बयान का समर्थन किया। कई लोगों ने यह भी कहा कि किसी खिलाड़ी को उसकी राष्ट्रीयता के आधार पर निशाना बनाना खेल भावना के खिलाफ है।
No Comments: