EU Carbon Tax:ईयू के कार्बन कर पर कांग्रेस की चिंता, जयराम रमेश बोले-भारतीय निर्यातकों पर अतिरिक्त लागत का बोझ
कांग्रेस ने यूरोपियन यूनियन के कार्बन टैक्स की वजह से निर्यात की बढ़ती लागत पर चिंता जताई।
कांग्रेस ने गुरुवार को यूरोपीय संघ (ईयू) के कार्बन टैक्स की वजह से निर्यात की बढ़ती लागत पर चिंता जताई है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि इस महीने के आखिर में साइन होने वाले इंडिया-ईयू एटीए में इस ‘नामंजूर’ नॉन-टैरिफ बैरियर का ध्यान रखा जाना चाहिए। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि लंबे समय से इंतजार किया जा रहा इंडिया-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट कथित तौर पर इस महीने के आखिर में फाइनल हो जाएगा।

No Comments: