header advertisement

EU Carbon Tax:ईयू के कार्बन कर पर कांग्रेस की चिंता, जयराम रमेश बोले-भारतीय निर्यातकों पर अतिरिक्त लागत का बोझ

कांग्रेस ने यूरोपियन यूनियन के कार्बन टैक्स की वजह से निर्यात की बढ़ती लागत पर चिंता जताई।

कांग्रेस ने गुरुवार को यूरोपीय संघ (ईयू)  के कार्बन टैक्स की वजह से निर्यात की बढ़ती लागत पर चिंता जताई है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि इस महीने के आखिर में साइन होने वाले इंडिया-ईयू एटीए में इस ‘नामंजूर’ नॉन-टैरिफ बैरियर का ध्यान रखा जाना चाहिए। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि लंबे समय से इंतजार किया जा रहा इंडिया-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट कथित तौर पर इस महीने के आखिर में फाइनल हो जाएगा।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि गुरुवार से 27 देशों वाले यूरोपियन यूनियन को भारतीय स्टील और एल्युमीनियम एक्सपोर्ट करने वालों को ईयू के कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म (CBAM) के तहत कार्बन टैक्स देना होगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics