header advertisement

स्विट्जरलैंड: नए साल पर स्की रिसॉर्ट में लगी आग, बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका; 100 से अधिक घायल

स्विट्जरलैंड में नए साल के मौके पर एक स्की रिसॉर्ट में आग लग गई। आग रिसॉर्ट के रेस्तरां में लगी, जिसके बाद धमाकों की आवाज भी सुनी गई। इस अग्निकांड में कई लोगों की मौत हुई है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। एजेंसियों जांच में जुटी हैं।

स्विट्जरलैंड में नए साल का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब एक स्की रिसॉर्ट में धमाका हुआ, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। घटना में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपात सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया। पहले मीडिया रिपोर्ट्स में धमाके की बात कही जा रही थी, लेकिन अब रेस्तरां में आग लगने का दावा किया गया है।

आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग स्की रिसॉर्ट के लिए मशहूर शहर क्रांस मोंटाना के रिसॉर्ट में लगी। क्रैंस-मोंटाना शहर स्विस आल्प्स के बीच में है। आग रिसॉर्ट के रेस्तरां में हुआ, जहां नए साल का जश्न मनाया जा रहा था। आग लगने के चलते बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की खबर है और 100 से अधिक हुए हैं। मरने वाले लोगों में कई विदेशी लोग भी शामिल हैं। आग वाली जगह को सील कर जांच की जा रही है। एहतियातन रिसॉर्ट के आसपास के इलाके को भी सील कर दिया गया है। आग किसी दुर्घटना की वजह से लगी या इसके पीछे कोई साजिश है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पुलिस ने क्या कहा
क्रांस मोंटाना पुलिस के प्रवक्ता गैटन लैथियन ने बताया, ‘आग आज सुबह करीब 1:30 बजे ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ नाम के एक बार में लगी। घटना के वक्त इमारत में सौ से ज्यादा लोग थे और कई लोगों की मौत की आशंका है और कई लोग घायल हुए हैं।’ लैथियन ने कहा कि प्रभावित परिवारों के लिए एक रिसेप्शन सेंटर और हेल्पलाइन शुरू की गई है। लैथियन ने कहा, ‘हम अभी अपनी जांच की शुरुआत में हैं, लेकिन यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर स्की रिसॉर्ट है जहां बहुत सारे पर्यटक आते हैं।’

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics