‘घर कब आओगे’ के लॉन्च के लिए जैसलमेर पहुंची ‘बॉर्डर 2’ की टीम, वरुण धवन-अहान दिखे साथ, सोनू निगम हुए इमोशनल
Ghar Kab Aaoge: आज राजस्थान के जैसलमेर में फिल्म 'बॉर्डर 2' की पूरी टीम 'घर कब आओगे' के लॉन्च के लिए पहुंच चुकी है। एयरपोर्ट पर वरुण धवन और अहान शेट्टी ने फोटो क्लिक करवाईं, लेकिन इस दौरान सिंगर सोनू निगम इमोशनल हो गए।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की मुख्य कलाकार टीम आज जैसलमेर पहुंची है। वे यहां भारत-पाकिस्तान सीमा के पास तनोट क्षेत्र में फिल्म का नया गाना ‘घर कब आओगे’ लॉन्च करने आए हैं। इस दौरान जब मीडिया ने सोनू निगम से गाने को लेकर सवाल किए तो वह इमोशनल हो गए।
जैसलमेर पहुंची टीम, सुरक्षा के इंतजाम
आज सुबह मुंबई से जैसलमेर पहुंचने वालों में वरुण धवन, अहान शेट्टी, एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर निधि दत्ता, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और सोनू निगम शामिल हैं। सनी देओल भी टीम के साथ तनोट माता मंदिर जाएंगे, जहां गाने का लॉन्च होगा। इस मौके पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के कई जवान और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
No Comments: