KMAT 2026: केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट स्थगित, आवेदन करने के लिए एक महीने का समय बाकी; नोट करें तिथियां
KMAT 2026: केरल प्रवेश परीक्षा आयुक्त कार्यालय ने केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2026 एमबीए प्रवेश परीक्षा की तारीख बढ़ाकर 22 फरवरी कर दी है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2026 शाम 4 बजे तक है। परीक्षा सीबीटी मोड में होगी, कुल 720 अंकों की होगी और निगेटिव मार्किंग लागू रहेगी।
KMAT 2026: केरल में एमबीए में दाखिले की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। प्रवेश परीक्षा आयुक्त कार्यालय (CEE) केरल ने केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (K-MAT) 2026 की परीक्षा तिथि में बदलाव किया है। अब यह परीक्षा 22 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही, केएमएटी 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है।
नए शेड्यूल के मुताबिक, उम्मीदवार 5 फरवरी 2026 को शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी सीईई केरल की आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
No Comments: