3 जनवरी 2026 की सुबह अमेरिकी सेना के ‘ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व’ ने वैश्विक भू-राजनीति में भूचाल ला दिया है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी न केवल एक राजनीतिक घटना है, बल्कि यह आधुनिक इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक पतन का एक निर्णायक मोड़ भी है। दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार (300 बिलियन बैरल) होने के बावजूद, वेनेजुएला की 80% अर्थव्यवस्था पिछले एक दशक में कैसे खत्म हो गई? कभी ‘ब्यूटी क्वीन्स’ और पेट्रो-डॉलर के लिए मशहूर यह देश भुखमरी के कगार पर कैसे पहुंचा? इस एक्सप्लेनर में हम आंकड़ों और इतिहास के जरिए इस पूरी पहेली को सुलझा रहे हैं।
जवाब: 3 जनवरी, 2026 को अमेरिकी डेल्टा फोर्स ने एक विशेष अभियान के तहत वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को काराकस से गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिका ने उन पर ‘नार्को-टेररिज्म’ (मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद) के आरोप लगाए हैं। इसे 1989 में पनामा के तानाशाह मैनुअल नोरिएगा की गिरफ्तारी की ही तरह का एक ऐतिहासिक सैन्य हस्तक्षेप माना जा रहा है।

No Comments: