‘बाहुबली’ स्टार प्रभास की आने वाली हॉरर फैंटेसी फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है। यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का प्रचार जोरों पर है और निर्माता लगातार नए गाने रिलीज करके दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। इसी बीच, टीम ने एक खास इंटरव्यू की घोषणा की है। इसमें ‘स्पिरिट’ फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा, प्रभास और ‘द राजा साब’ की अभिनेत्रियां मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार से बात करते नजर आ रहे हैं।
कास्ट का इंटरव्यू
मेकर्स ने इंटरव्यू का एक प्रोमो भी जारी किया है, जिसका नाम है ‘द किंग साइज इंटरव्यू प्रोमो’। इसमें फिल्म के कुछ मजेदार सीन दिखाए गए हैं, जहां फिल्म, प्रभास की पर्सनैलिटी, गानों और उनकी आने वाली फिल्म ‘स्पिरिट’ पर बात हो रही है। यह पूरा इंटरव्यू 7 जनवरी की शाम या 8 जनवरी को रिलीज होगा, यानी फिल्म की रिलीज से ठीक पहले। इससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। मेकर्स ने इसे ‘मस्ती से भरी यादगार बातचीत’ बताया है। प्रोमो में संदीप रेड्डी वांगा का हल्का-फुल्का और मजेदार अंदाज दिख रहा है।

No Comments: