म्युंग ने कहा कि उन्होंने इसी सप्ताह दोनों नेताओं के बीच हुई शिखर बैठक के दौरान यह अनुरोध किया। चीन यात्रा के शंघाई चरण में अपने साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों से बातचीत में म्युंग ने बताया कि सोमवार को बीजिंग में हुई शिखर बैठक के दौरान शी जिनपिंग ने उत्तर कोरिया से जुड़े मुद्दों पर धैर्य रखने की बात कही।
उन्होंने टेलीविजन पर दिए गए बयान में कहा, हम प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उत्तर कोरिया के साथ हमारे (बातचीत के) सभी चैनल पूरी तरह बंद हैं, इसलिए हम बिल्कुल संवाद नहीं कर पा रहे हैं। मैंने उनसे कहा कि शांति के लिए चीन की मध्यस्थ की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति शी ने हमारे प्रयासों की सराहना की और कहा कि हमें धैर्य रखना चाहिए।
चीन उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और प्रमुख रणनीतिक समर्थक है। दक्षिण कोरिया और अमेरिका कई बार चीन से कहते रहे हैं कि वह अपने खास प्रभाव का इस्तेमाल कर लंबे समय से ठप पड़ी कूटनीति फिर से शुरू करने या परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए उत्तर कोरिया को राजी करे।
चीन ने उत्तर कोरिया से जुड़े मामलों में सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की और हाल के वर्षों में उसने संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के तहत प्रतिबंधित हथियारों के परीक्षणों के बावजूद उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध और सख्त करने के अमेरिका और अन्य देशों के प्रयासों को कई बार रोका है। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ बातचीत से इनकार कर दिया है।
No Comments: