header advertisement

आतिशी के बयान पर घमासान: MCD में भाजपा पार्षदों ने आप नेता के खिलाफ किया प्रदर्शन, हंगामे के बाद सदन स्थगित

एमसीडी में शुक्रवार का दिन काफी हंगामेदार रहा। गुरु तेग बहादुर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर भाजपा पार्षदों ने आप नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

दिल्ली विधानसभा में गुरु तेग बहादुर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुरू हुए सियासी घमासान की आग दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) तक पहुंच गई है। शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) हाउस में भाजपा पार्षदों ने दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के खिलाफ उनके उस बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें कथित तौर पर गुरु तेग बहादुर जी का अपमान किया गया था। वहीं, आप पार्षदों ने कपिल मिश्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की।

एमसीडी सदन की बैठक में भाजपा के पार्षदों ने आतिशी की टिप्पणी को लेकर जबरदस्त हंगामा किया। हाथों में पोस्टर लेकर पार्षद नारेबाजी करने लगे। वहीं, आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने कपिल मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी की और उनके त्यागपत्र की मांग की। आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच बैठक हंगामे में बदल गई और महापौर ने सदन की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

‘आतिशी की सदस्यता तत्काल हो रद्द’
दिल्ली सरकार का आरोप है कि सदन के भीतर आतिशी द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा न सिर्फ असंसदीय थी, बल्कि सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली भी थी। दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष को लिखित रूप से तीन साफ मांगें रखी थीं। जिसमें नेता विपक्ष आतिशी की सदस्यता तत्काल रद्द करने के साथ उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग की गई है।

इसके अलावा मांग की गई है कि विधानसभा अध्यक्ष अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सख्त दंडात्मक कार्रवाई करें। यह पत्र मंत्री प्रवेश वर्मा, पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा, मंत्री कपिल मिश्रा, मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह और मुख्य सचेतक अभय वर्मा की ओर से सौंपा गया है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics