West Bengal: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, चार गंभीर रूप से घायल
पश्चिम बंगाल के चंपाहाटी में पटाखा फैक्टरी में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। धमाके से फैक्टरी और आसपास के घरों को भारी नुकसान पहुंचा। घायलों को बारुईपुर और कोलकाता के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार को एक पटाखा बनाने की फैक्टरी में जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट दोपहर करीब 1 बजे चंपाहाटी इलाके में स्थित फैक्टरी में हुआ। धमाका इतना तेज था कि फैक्टरी की इमारत को भारी नुकसान पहुंचा और आसपास के कई घर भी प्रभावित हुए। स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट की आवाज बहुत तेज थी और फैक्टरी की एस्बेस्टस की छत उड़ गई।
घायलों में से तीन की पहचान गौर गंगोपाध्याय, किशन मंडल और राहुल मंडल के रूप में हुई है, जबकि चौथे घायल की पहचान अभी नहीं हो सकी है। सभी घायलों को जलने की गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें तुरंत बारुईपुर और कोलकाता के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
No Comments: