header advertisement

Priyatharsini Natarajan: न्यू जर्सी में भारतीय मूल की महिला गिरफ्तार, दो छोटे बेटों की हत्या का आरोप

न्यू जर्सी से एक हत्या का मामला साने आया है। यहां एक भारतीय मूल की महिला ने अपने दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी। महिला को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमेरिकी के न्यू जर्सी में 35 साल की भारतीय मूल की एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान पता चला की महिला का नाम  प्रियाथर्सिनी नटराजन है। वह न्यू जर्सी के हिल्सबोरो में रहती है। मंगलवार को उसने अपने दो बच्चों की हत्या कर दी। इसमें एक बच्चे की उम्र 5 और दूसरे की 7 वर्ष थी।

सोमरसेट काउंटी के प्रॉसिक्यूटर जॉन मैकडॉनल्ड ने बताया कि 13 जनवरी को शाम लगभग 6:45 बजे, एक व्यक्ति ने पुलिस को 911 पर फोन किया। इस व्यक्ति को बच्चों का पिता बताया जा रहा है। फोन पर उसने जानकारी दी कि जब वह काम से घर लौटा तो उसने देखा कि उसके दोनों बेटे बेहोश पड़े थे। उसने बताया कि उसकी पत्नी ने बच्चों के साथ कुछ किया है। शिकायत के बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची।

बच्चों की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार 

पुलिस ने मौके पर एक बेडरूम में दोनों बच्चों को मरा हुआ पाया। पुलिस और मेडिकल टीम ने बच्चों की जान बचाने की कोशिश की लेकर कोई फायदा नहीं हुआ। दोनों बच्चों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बच्चों की मां को हिल्सबोरो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर के दो और गैरकानूनी मकसद से हथियार रखने के थर्ड-डिग्री अपराध का एक आरोप लगाया गया है।

कौन-कौन कर रहा मामले की जांच

मैकडॉनल्ड ने कहा कि मामले की जांच हिल्सबोरो टाउनशिप पुलिस डिपार्टमेंट के जासूसों के साथ-साथ सोमरसेट काउंटी प्रॉसिक्यूटर के ऑफिस की मेजर क्राइम्स यूनिट, क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन यूनिट और न्यू जर्सी नॉर्दर्न रीजनल मेडिकल एग्जामिनर के ऑफिस के मेडिकल जांचकर्ताओं द्वारा की जा रही है।

बताया गया कि पीड़ितों की पहचान की पुष्टि करने और मौत के कारण और तरीके का पता लगाने के लिए नॉर्दर्न रीजनल मेडिकल एग्जामिनर के ऑफिस द्वारा पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics