IND vs NZ: क्या गेंदबाजी संयोजन पर फिर विचार करेगा भारतीय टीम प्रबंधन, इंदौर में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन दूसरे वनडे में अच्छा नहीं रहा था और कुलदीप यादव काफी महंगे रहे थे। अब दोनों टीमें इंदौर में आखिरी मुकाबले में आमने-सामने होंगी और यह देखना होगा कि टीम प्रबंधन निर्णायक मुकाबले के लिए गेंदबाजी आक्रमण में कोई बदलाव करता है या नहीं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को इंदौर में तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजी आक्रामण असफल रहा था और टीम का बचाव नहीं कर सकी थी। इस दौरान मध्य ओवरों में भारतीय गेंदबाों की कमजोरियां भी उजागर हुईं।
दूसरे वनडे में महंगे साबित हुए थे कुलदीप
दूसरे वनडे में भारत के लिए सबसे महंगे कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव साबित हुए थे। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सामने कुलदीप ना तो नियंत्रण बना सके और ना ही विकेट लेने का खतरा पैदा कर सके। इस मैच में शतक लगाने वाले डेरिल मिचेल ने उनकी गेंदों पर आसानी से रन बटोरे। कुलदीप की लेंथ और लाइन दोनों पर हमला किया गया, जिसमें विशेष रूप से मिचेल ने अपने पैरों का अच्छा इस्तेमाल करते हुए गेंद के टर्न को बेअसर किया और बीच के ओवरों में भारतीय रणनीति को नाकाम कर दिया। कीवी बल्लेबाजों ने कुलदीप की गेंदों को बहुत प्रभावी ढंग से स्वीप किया। यह रणनीति उनके लिए टेस्ट मैचों में भी कारगर साबित हुई थी। भारत के स्पिनर बल्लेबाजों पर लगातार दबाव नहीं बना पाए। इसके विपरीत न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया।
No Comments: