header advertisement

Nitin Gadkari: ‘जब गाड़ी चलने लगे, तो ड्राइवर बदलिए’, नितिन गडकरी ने क्यों कही ये बात; किस ओर दे रहे थे इशारा?

नागपुर में नितिन गडकरी ने पीढ़ी परिवर्तन को लेकर बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश के बेहतर भविष्य के लिए नई पीढ़ी को समय पर जिम्मेदारी देना जरूरी है। उन्होंने जोर दिया कि जब व्यवस्था सुचारु हो जाए, तो पुरानी पीढ़ी को खुद पीछे हट जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीढ़ी परिवर्तन पर बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश और समाज के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है कि अगली पीढ़ी को समय पर बड़ी जिम्मेदारियां दी जाएं और जब व्यवस्था ठीक से चलने लगे तो पुरानी पीढ़ी को खुद पीछे हट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीढ़ियों का बदलाव स्वाभाविक और जरूरी है। नागपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गडकरी ने यह बातें कहीं।

यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ‘एडवांटेज विदर्भ-खासदार औद्योगिक महोत्सव’ को लेकर थी, जिसकी परिकल्पना खुद नितिन गडकरी ने की है। इस आयोजन का आयोजन एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (एआईडी) के अध्यक्ष आशीष काले द्वारा किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन का मुख्य उद्देश्य विदर्भ को भारत के औद्योगिक नक्शे पर एक मजबूत और उभरते हुए विकास केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

‘नई पीढ़ी को आगे लाने की जरूरत’
गडकरी ने कहा कि आशीष काले ने ‘एडवांटेज विदर्भ’ पहल में युवाओं को सक्रिय रूप से शामिल किया है, जो एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि धीरे-धीरे पीढ़ी को बदलना चाहिए। आशीष के पिता मेरे मित्र हैं। अब समय आ गया है कि हम जैसे लोग धीरे-धीरे रिटायर हों और जिम्मेदारी नई पीढ़ी को सौंपें। जब गाड़ी ठीक से चलने लगे, तब हमें पीछे हटकर कोई और काम करना चाहिए।

‘तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है एक्सपो 
एआईडी के मुख्य मार्गदर्शक नितिन गडकरी ने आगे बताया कि एडवांटेज विदर्भ एक्सपो का यह तीसरा वर्ष है। यह औद्योगिक प्रदर्शनी 6 से 8 फरवरी तक नागपुर में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि विदर्भ क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में बहुत अच्छे और प्रतिभाशाली उद्यमी मौजूद हैं।

विकास के लिए तीन प्रमुख क्षेत्र जरूरी
गडकरी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए तीन सेक्टर बेहद अहम होते हैं, औद्योगिक क्षेत्र, कृषि व उससे जुड़े क्षेत्र और सेवा क्षेत्र। इन तीनों के संतुलित विकास से ही किसी क्षेत्र की आर्थिक तरक्की संभव है।

कई सेक्टरों की होगी भागीदारी
गौरतलब है कि एडवांटेज विदर्भ एक्सपो में कई प्रमुख क्षेत्रों की कंपनियां और उद्योग भाग लेंगे। इनमें टेक्सटाइल, प्लास्टिक, खनिज, कोयला, विमानन, लॉजिस्टिक्स, आईटी, हेल्थकेयर, फार्मास्यूटिकल्स, रक्षा, रियल एस्टेट, नवीकरणीय ऊर्जा और स्टार्टअप्स जैसे सेक्टर शामिल हैं। गडकरी ने उम्मीद जताई कि यह आयोजन विदर्भ के औद्योगिक विकास को नई दिशा देगा और युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics