header advertisement

आज परिंदा भी पर नहीं मार सकता: अभेद सुरक्षा घेरे में दिल्ली, चप्पे-चप्पे पर जवान; एंटी एयरक्राफ्ट गन तैनात

सुरक्षा के इंतजाम देख रहे वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए रविवार रात से ही नई दिल्ली से लेकर परेड रूट तक की ऊंची इमारतों पर शार्प शूटरों को तैनात कर दिया गया है।

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली में अभेद्य सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। समारोह स्थल से लेकर तमाम महत्वपूर्ण जगहों, दिल्ली की सारी सीमाओं पर पुलिस और अर्धसैनिक बल के 15 हजार जवान मुस्तैद हैं। जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर है।

परेड मार्ग पर छह स्तरीय सुरक्षा घेरा
कर्तव्य पथ पर जगह-जगह एंटी ड्रोन और एंटी एयरक्राफ्ट गन तैनात हैं। परेड मार्ग पर छह स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। दिल्ली पुलिस, अतिरिक्त रिजर्व पुलिस कंपनियां, क्विक रिस्पांस टीम, स्वात कमांडो, बम निरोधक दस्ता और आखिर में यातायात पुलिस के जवान तैनात हैं। सीमा हो दिल्ली के अंदरूनी हिस्से, समारोह स्थल कड़ी सुरक्षा घेरे में है। समारोह स्थल के पास तीनों सेनाएं, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स के कमांडो और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के विशेष कर्मचारी तैनात रहेंगे। जवान वीवीआईपी अतिथियों की सुरक्षा के साथ उनके आसपास की गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे। सुरक्षा में तैनात सभी जवान सीधा कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे।
शार्प शूटर के निशाने पर होंगे संदिग्ध
सुरक्षा के इंतजाम देख रहे वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए रविवार रात से ही नई दिल्ली से लेकर परेड रूट तक की ऊंची इमारतों पर शार्प शूटरों को तैनात कर दिया गया है। पूरे रूट पर करीब सौ ऐसी इमारतें हैं, जहां शूटर तैनात हैं। इसके अलावा आसमान में उड़ने वाली किसी भी चीज पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। पूरे रूट पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं, जिसके सामने से गुजरने वाले किसी भी संदिग्ध की जानकारी कमांड सेंटर को जाएगी।
यमुना नदी में तैनात है पुलिस
जमीन और आसमान के बाद यमुना नदी पर भी पुलिस निगरानी कर रही। खादर इलाकों में पुलिसकर्मी लगातार गश्त करेंगे। नाव और मोटर बोट से भी पुलिसकर्मी लोगों पर निगरानी रख रहे हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics