भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुनिया के तमाम देशों के बड़े नेताओं ने देश को बधाई दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शुभकामनाएं दीं।
शी जिनपिंग ने भारत और चीन को ‘अच्छे पड़ोसी, दोस्त और साझेदार’ बताया। उन्होंने कहा कि ‘ड्रैगन और हाथी का मेल’ दोनों देशों के लिए सही विकल्प है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी जनता की ओर से मैं भारत सरकार को गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं।
शी जिनपिंग ने जोर देकर कहा कि चीन हमेशा इस बात में विश्वास करता रहा है कि भारत और चीन को एक-दूसरे की सफलता में सहयोग करने वाले अच्छे पड़ोसी, मित्र और साझेदार के रूप में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष इस सहमति पर कायम रहेंगे कि भारत और चीन सहयोग के साझेदार और विकास के अवसर, रणनीतिक संवाद को मजबूत करेंगे, आपसी आदान-प्रदान और सहयोग का विस्तार करेंगे तथा एक-दूसरे की चिंताओं को संबोधित करते हुए द्विपक्षीय संबंधों के स्वस्थ और स्थिर विकास को आगे बढ़ाएंगे।
क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘अमेरिका की जनता की ओर से मैं भारत सरकार और जनता को उनके 77वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई देता हूं। दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र होने के नाते अमेरिका और भारत एक ऐतिहासिक बंधन साझा करते हैं।’

No Comments: