राजस्थान की जनता को नए साल 2024 में उज्ज्वला और BPL कनेक्शनधारियों के लिए BJP की नई सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। भजनलाल सरकार 1 जनवरी से इन कनेक्शनधारियों को एलपीजी सिलेंडर 450 रुपए में देगी। CM भजन लाल शर्मा बुधवार को टोंक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने इसकी घोषणा की। इस योजना का लाभ नए साल से उठा सकेंगे जो उज्ज्वला और बीपीएल कनेक्शनधारियों को इसका लाभ मिलेगा।
बता दें, राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार को हराकर बीजेपी ने जीत हासिल की. जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री नियुक्त किया. राजस्थान में चुनाव के पहले बीजेपी ने अपने चुनावी वादों में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। जिसे अब नए साल में पूरा किया जाएगा
No Comments: