नई दिल्ली: कतर में 8 भारतीयों की मौत की सजा पर रोक लगा दी गई है। कतर में बंद 8 पूर्व नौसेनिकों को राहत मिली है। कतर में गुरुवार को सुनवाई के दौरान भारत के राजदूत और अन्य अधिकारी परिवार के सदस्यों के साथ कोर्ट में उपस्थित थे। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि हम मामले की शुरुआत से ही उनके साथ खड़े हैं और हम सभी कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे। हम इस मामले को कतर अधिकारियों के समक्ष भी उठाना जारी रखेंगे। इस मामले की कार्यवाही की गोपनीयता और संवेदनशील के कारण, इस समय कोई और टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी पिछले साल अगस्त के महीने से ही कतर की जेल में बंद हैं। इन 8 पूर्व अधिकारियों को कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। इस फैसले पर भारत सरकार की ओर से हैरानी व्यक्त की गई थी। ये सभी भारतीय कतर की एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे।
No Comments: