अयोध्या। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 4 हजार से अधिक अथितियों को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया है। शुक्रवार को ट्रस्ट ने बाबरी मंदिर के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को उनके घर जाकर न्योता दिया। उन्होंने इस दौरान कहा कि मैं खुश हूं कि भगवान राम आ रहे हैं।
इकबाल अंसारी ने कहा कि मुझे खुशी है कि भगवान राम की मूर्ति स्थापित होने जा रही है। अयोध्या हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सद्भाव की भूमि है। यह हमेशा बरकरार रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया और देशभर के मुसलमानों ने इसका सम्मान किया। कहीं कोई विरोध या प्रदर्शन नहीं हुआ। अयोध्या के लोग खुश हैं, मैं भी खुश हूं।
No Comments: