रेट्रो फिल्म फेस्टिवल 22 से 28 मार्च तक चलेगा। इस फेस्टिवल के दौरान देश के करीब 25 सिनेपॉलिस थिएटर्स में ‘बाज़ीगर’, ‘खिलाड़ी’ और ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ को री रिलीज किया जा रहा है। यानी एक बार फिर से शाहरुख खान और अक्षय कुमार की फिल्म एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार है। इन तीनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
‘खिलाड़ी’ और ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ अक्षय कुमार के करियर की सुपर हिट फिल्मों में से एक थीं। ‘खिलाड़ी’ की शानादार सफलता के बाद से अक्षय का निकनेम खिलाड़ी हो गया तो वहीं शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस के बाजीगर बन गए। इसके बाद उन्होंने ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ (1995), ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ (1996), ‘मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी’ (1997), ‘इन्टरनेशनल खिलाड़ी’ (1999), ‘खिलाड़ी 420’ (2000) और ‘खिलाड़ी 786’ (2012) जैसी फिल्मों में काम किया और ये सारी फिल्म हिट रही।
No Comments: