header advertisement

केदार जाधव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, एमएस धोनी की तरह कहा अलविदा

अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर टीम इंडिया के बल्लेबाज केदार जाधव ने संन्यास ले लिया है। केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के अंदाज में संन्यास का ऐलान किया। केदार जाधव ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- करियर के दौरान आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए बेहद शुक्रिया। दोपहर 3 बजे से मुझे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर माना जाए।

केदार जाधव के आइडल एमएस धोनी ही थे। वो भी उनकी तरह एक मैच फिनिशर माने जाते थे और इसीलिए उन्होंने उनकी तरह ही अपने करियर के अंत का ऐलान किया। धोनी ने 15 अगस्त 2022 के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। धोनी ने अपना वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत शुक्रिया। 19:29 से मुझे रिटायर समझा जाए।’

केदार जाधव ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और 2015 में वो जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल खेले। जाधव ने 73 वनडे मैचों में 40 से ज्यादा की औसत से 1389 रन बनाए। टी20 में वो 6 पारियों में 122 रन बना सके। केदार जाधव महाराष्ट्र क्रिकेट के एक बड़ा नाम माने जाते हैं। उन्होंने इस टीम के लिए 87 फर्स्ट क्लास मैचों में 17 शतकों के दम पर 6100 रन ठोके। जबकि लिस्ट ए में उन्होंने 10 शतकों के दम पर 5520 रन बनाए। टी20 में उन्होंने 163 मैचों में 2592 रन बनाए। जिसमें 14 हाफसेंचुरी शामिल हैं।

केदार जाधव आईपीएल में भी काफी क्रिकेट खेले हैं। वो सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स, आरसीबी, दिल्ली डेयरडेविल्स, कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए खेल चुके हैं। केदार ने आईपीएल में 95 मैचों में 22।37 की औसत से 1208 रन बनाए।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics