header advertisement

ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी में आते ही मचाई तबाही, ठोका तूफानी शतक, 7वीं बार किया ये कमाल

ईशान किशन ने एक बार फिर अपने बल्ले की धमक दिखा दी है। बाएं हाथ के इस तूफानी बल्लेबाज ने दलीप ट्रॉफी में सेंचुरी लगाई है। इंडिया सी के लिए खेल रहे ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए इंडिया बी के खिलाफ सेंचुरी लगाई। बड़ी बात ये है कि इंडिया सी टीम ने अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को चोट की वजह से खो दिया था वो मैच की दूसरी गेंद पर ही रिटायर्ड हर्ट हो गए थे लेकिन इसके बाद ईशान किशन ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपनी सेंचुरी पूरी की। ईशान किशन ने लगभग 90 के स्ट्राइक रेट से सैकड़ा जड़ा। ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 7वां शतक है। ईशान किशन का ये शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने 2 साल के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सैकड़ा जड़ा है।

 

ईशान किशन पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। इस खिलाड़ी को चोट लगी हुई थी जिसके चलते वो पहले मुकाबले से बाहर रहे लेकिन फिट होते ही ईशान किशन ने अपना जलवा दिखा दिया। ईशान ने इंडिया बी के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई की। खासतौर पर स्पिनर्स उनके निशाने पर रहे। वॉशिंगटन सुंदर को उन्होंने बेहतरीन अंदाज में खेला और मौका मिलने पर उन्होंने किसी कमजोर गेंद को नहीं बख्शा। ईशान किशन ने 111 रनों की पारी खेली।

 

ईशान किशन के लिए दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट बेहद अहम है। वो पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अगर इस टूर्नामेंट वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारतीय सेलेक्टर्स उनके नाम पर आगे विचार कर सकते हैं। वैसे ईशान हाल ही में बुच्ची बाबू टूर्नामेंट भी खेले थे जहां उन्होंने शतक लगाया था। अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका चयन तो नहीं हुआ लेकिन टी20 सीरीज होनी बाकी है। तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना ईशान किशन का बड़ा लक्ष्य होगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics