कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि जो केंद्रीय एजेंसियां वर्तमान में विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही हैं वे 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी के पीछे पड़ जाएंगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि केंद्र में सरकार तीन महीने और चलेगी. कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में टीएमसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न मामलों में उनकी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी के बाद सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की योजना बनाई जा रही थी लेकिन इससे आखिरकार चुनाव से पहले उन्हें मदद मिलेगी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम ममता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ”वर्तमान में विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही केंद्रीय एजेंसियां 2024 के चुनाव के बाद बीजेपी के पीछे पड़ जाएंगी.” उन्होंने कहा, ”केंद्र में यह सरकार तीन महीने और रहेगी.” मुख्यमंत्री बनर्जी ने यह भी दावा किया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती हैं और वह इसका विरोध करेंगी. उन्होंने कहा, ”बीजेपी भी अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण के खिलाफ है लेकिन हम उन्हें ओबीसी कोटा के जरिए इस सिस्टम के तहत लाएंगे.”
No Comments: