header advertisement

3 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सुपरस्टार रजनीकांत, अब नहीं कर पाएंगे ये काम

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत को सोमवार को एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनके फैंस को उनकी चिंता सताने लगी थी। बताया गया था कि उनके हर्ट से जुड़ी रक्त वाहिका में सूजन आ गई थी, जिसे बिना सर्जरी के मेडिकल प्रोसीजर से ठीक कर दिया गया था। वहीं अब 3 दिनों तक हॉस्पिटल में इलाज चला, 1 अक्टूबर को उनका ऑपरेशन हुआ और उन्हें 2 दिनों तक निगरानी में रखा हुआ था। जिसके बाद अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। रजनीकांत को गुरुवार देर रात को 11 बजे चेन्नई के अपोलो अस्पताल से घर ले जाया गया। इस बीच उनकी अपकमिंग फिल्म वेट्टैयान (Vettaiyan) का ट्रेलर भी रिलीज किया गया हैं।

 

रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म वेट्टैयान का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रहा है। हालांकि रजनीकांत अपनी इस फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पाएंगे। डॉक्टर की सलाह को मानते हुए उन्हें अभी कुछ हफ्तों तक आराम ही करना है। वहीं, उनकी फिल्म 10 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। ऐसे में टाइम कम होने की वजह से वह फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पाएंगे। 160 करोड़ रुपए में बनी फिल्म ‘वेट्टैयान’ एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन भी हैं। इसके अलावा फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, दुशारा विजयन और रितिका सिंह जैसे कलाकार भी इस फिल्म में नजर आएंगे।

 

73 साल के रजनीकांत की ‘वेट्टैयान’ तो 10 अक्तूबर को रिलीज हो जाएगा। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म कूली (Rajnikanth Upcoming Films) को लेकर अब फैंस को चिंता सता रही है। ‘विक्रम’ और ‘लियो’ के डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग चल रही थी। लेकिन अब डॉक्टर से अनुमति मिलने के बाद ही रजनीकांत दोबारा काम करना शुरू करेंगे। रजनीकांत के फैंस ने उम्मीद जताई है कि थलाइवर जल्द स्वस्थ हो जाएंगे और फिल्म की तैयारी करेंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics