दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विभिन्न यूजी कोर्सेज में दाखिले के लिए छात्र अब दो भाषा व दो विषयों के साथ भी सीयूईटी दे सकेंगे। डीयू ने कई कोर्सेज के लिए प्रोग्राम संबंधित योग्यता में इस साल बदलाव किया है। डीयू की ओर से कुछ प्रोग्राम में दाखिले के लिए दो भाषा व दो विषयों के विकल्प को भी जोड़ा है। इससे बारहवीं में दो भाषाओं को पढने वालों को फायदा मिलेगा। बीते साल तक दाखिले के लिए सीयूईटी में एक भाषा व तीन विषयों का चयन करने का प्रावधान था।
डीयू ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए अपने इंर्फोमेशन बुलेटिन को जारी कर दिया है। डीयू दाखिला डीन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि इस बार हमने भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए सीयूईटी के लिए दो भाषा चयन करने का विकल्प भी दिया है। अब यदि किसी छात्र ने बारहवीं में दो भाषा भी पढ़ी है तो वह डीयू के कई प्रोग्राम में दाखिला लेने के योग्य होगा। हालांकि उसका सीयूईटी में बैठना जरूरी है।
सीयूईटी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, ऐसे में डीयू ने भी अपना इंर्फोमेशन शनिवार को जारी कर दिया। डीयू के अनुसार सीयूईटी पंजीकरण के समय छात्र दो भाषा व दो विषयों का चयन जरूर करें, जो कि उन्होंने बारहवीं में पढ़े हों। जब से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट की शुरूआत हुई है तब से एक भाषा व तीन विषयों के आधार पर दाखिला लिया जा सकता था। लेकिन अब छात्रों को दो भाषा व दो विषयों का विकल्प भी दिया गया है। प्रो गांधी ने कहा कि कुछ बोर्ड में छात्र दो भाषा पढ़ते हैं।
No Comments: