header advertisement

Amitabh Bachchan: खराब मौसम और तेज बारिश में भी बिग बी की एक झलक को उमड़े फैंस, शहंशाह ने भी नहीं किया निराश

Fans Gathered Outside Amitabh Bachchan House: हर रविवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन के घर के बाहर फैंस की भीड़ उमड़ती है। अभिनेता भी उनसे मुलाकात करते हैं। आज 15 जून को भारी बारिश के बीच भी फैंस बिग बी से मिलने पहुंचे।

दुनियाभर में अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों की कमी नहीं है। फैंस के साथ उनका रिश्ता भी बेहद खास है। उनकी एक झलक के लिए फैंस खराब मौसम और तेज बारिश को दरकिनार करके भी पहुंचते हैं। जैसा कि चलन बन गया है कि हर रविवार को अमिताभ बच्चन के बंगला जलसा के बाहर फैंस की भीड़ उमड़ती है और बिग बी उनसे मिलते हैं। आज भारी बारिश के बीच भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

बिग बी ने नहीं किया फैंस को निराश
यह तय है और कई वर्षों से होता आ रहा है कि रविवार को अमिताभ बच्चन अपने फैंस से मुलाकात करते हैं। इसे ‘रविवार दर्शन’ कहा जाता है। आज भारी बारिश के बीच भी जलसा के बाहर फैंस की भीड़ उमड़ी। बिग बी ने भी फैंस के इस प्यार की कद्र की और वे मिलने आए। वे बिना छाता लगाए आए। एक बार को उन्होंने खराब मौसम की तरफ इशारा किया। फिर हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया।
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
अमिताभ बच्चन का यह वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि फैंस जिस कदर बिग बी को प्यार और सम्मान देते हैं, उसका मुकाबला नहीं। इस वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स भी दिलचस्प हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस उम्र में भी गजब की ऊर्जा’। एक यूजर ने लिखा, ‘इनके लिए प्यार और सम्मान ही इतना है कि बारिश में भी लोग आएंगे’।
नितेश तिवार की ‘रामायण’ में नजर आएंगे बिग बी
अमिताभ बच्चन 82 वर्ष की आयु में भी इंडस्ट्री में बेहद सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने ब्लॉग में बताया कि सिर्फ दो घंटे में उन्होंने सात प्रोजेक्ट की शूटिंग खत्म की। इनमें दो फोटोशूट और पांच विज्ञापन की शूटिंग थी।  बिग बी के वर्क फ्रंट की बात करें तो नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में वे जटायु के रोल में नजर आएंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics