Delhi : वाणिज्य भवन के निदेशक के घर से लाखों के आभूषण और नकदी चोरी, सब गए थे छुट्टी मनाने
घटना के समय निदेशक अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने इटली गए थे। नई दिल्ली जिले की तुगलक रोड थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली के पॉश इलाके खान मार्केट के पास भारती नगर निवासी वाणिज्य भवन के निदेशक के घर घर से चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण और नकदी चोरी कर लिए। घटना के समय निदेशक अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने इटली गए थे। नई दिल्ली जिले की तुगलक रोड थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वह खान मार्केट के पास स्थित भारती नगर में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने तुगलक रोड थाना पुलिस को शिकायत दी है कि गर्मियों की छुट्टियों में 13 जून को वह मैड्रिड, स्पेन व इटली गए थे। 29 को भारत आने के दौरान अबू धाबी हवाई अड्डे पर जब पहुंचे तब उनकी घरेलू सहायिका का उनके पास फोन आया। उसने चोरी की जानकारी दी।