बिहार के गोपालगंज में एक स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्राओं ने गंदी बात करने का आरोप लगाया है। यहां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल पर छात्राओं ने आरोप लगाया है कि वह नहाने के दौरान बाथरूम में घुस जाता है। इसके साथ ही वह छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाता है और उनसे गंदी बात करने की कोशिश करता है। इस बात की जानकारी जब छात्राओं ने अपने परिजनों को दी तब अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा किया।तब पुलिस को बुलानी पड़ी। प्रिंसिपल पर लगे गंभीर आरोप के बाद उन्हें संस्पेंड कर दिया गया है।
मामले में बताया जा रहा है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथुआ-कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हथुआ के हेडमास्टर परशुराम साह सोशल मीडिया के जरिए छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाते थे और गंदी बातें किया करते थे। इसके बाद कई छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ दिया। पिछले दो महीने में लगातार स्कूल में छात्राओं की संख्या कम हो रही थी। छात्राएं स्कूल जाने से जब कतराने लगी तो अभिभावकों ने इसकी वजह पूछी। इसके बाद बच्चियों ने जो बताया उसे सुनकर घरवाले हैरान रह गए। तब नाराज अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा करना शुरू कर दिया और आरोपी प्रिंसिपल को स्कूल से हटाने की मांग कर करने लगे।
इतना ही नहीं छात्राओं ने ये भी आरोप लगाया है कि जब छात्रा बाथरूम में नहा रही होती है तब प्रिंसिपल वहां घुस जाता है। एक बार एक छात्रा ने छेड़खानी का विरोध किया तो प्रिंसिपल ने उसकी इतनी पिटाई कर दी कि वह बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद प्रिंसिपल ने ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में आरोपी प्रिंसिपल ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि वार्डन और एक शिक्षिका के द्वारा साजिश कर उनके खिलाफ ये आरोप लगाए जा रहे हैं।
इधर हंगामे के बाद हथुआ अंचल के सीईओ और पुलिस मामले की जांच करने पहुंची। जांच के दौरान सभी आरोप सही पाए गए। तब शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल परशुराम साह को निलंबित कर दिया है। मामले में कार्रवाई के बाद मामला शांत होता दिख रहा है।
No Comments: