नंदनगरी इलाके में सहेली के साथ बाजार जा रही 15 साल की किशोरी से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सुंदर नगरी निवासी अफनान और डीएलएफ साहिबाबाद निवासी समीर (22) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है। पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
उत्तरी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया, 30 जून को नंदनगरी थाना पुलिस को छेड़छाड़ की शिकायत मिली। शिकायतकर्ता 15 साल की किशोरी ने बताया कि 4 मार्च की दोपहर वह अपनी सहेली के साथ शनि बाजार रोड पर एसके गर्ग क्लोथिंग शॉप के पास जा रही थी। इसी दौरान उसने देखा कि बाइक और स्कूटी पर सवार चार युवक इनका पीछा कर रहे हैं। आरोपी पास आकर छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर उनमें से एक आरोपी भागने से पहले उनके चेहरे पर थूक दिया।
शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल के आस पास के फुटेज खंगाले। जिसमें पुलिस को एक फुटेज में आरोपी दिखे। साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने पहचान करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद पुलिस ने साहिबाबाद से समीर को गिरफ्तार कर लिया।
No Comments: