दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की नरेला इलाके में दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी बदमाशों ने हाल ही में हरियाणा के रोहतक में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
जानकारी के मुताबिक, स्पेशल सेल नॉर्दर्न रेंज को इन बदमाशों के दिल्ली में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद नरेला इलाके में जाल बिछाया गया। आरोपियों से सरेंडर करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने उनके पैरों में गोली मार दी। दोनों बदमाश अस्पताल में हैं, जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।
No Comments: