रणबीर कपूर एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर इसी हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर आई है। रिलीज़ से पहले दोनों फिल्मों के क्लैश की खूब चर्चा हुई। माना जा रहा था कि विक्की और रणबूर में टक्कर देखने को मिलेगी। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। रणबीर ने बड़े अंतर के साथ विक्की कौशल को पीछे छोड़ दिया है। एनिमल के दो दिनों के बॉक्स ऑफिस के नतीजे बता रहे हैं कि वो विनर बन चुकी है।
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी एनिमल और मेघना गुलज़ार की सैम बहादुर दोनों ही फिल्मों को ठीक-ठाक रिव्यू मिले। फिल्मी सितारों ने भी दोनों ही फिल्मों की तारीफ की पर बॉक्स ऑफिस पर लोगों की भीड़ एनिमल के टिकट खिड़की पर पहुंचती दिख रही है। दूसरे दिन विक्की कौशल की फिल्म की कमाई में इज़ाफा तो दिखा है, लेकिन दोनों ही दिन एनिमल ने छप्परफाड़ कमाई की और नंबर्स में काफी आगे रही है।
रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर की एनिमल ने दूसरे दिन यानी शनिवार को हिंदी 58.37 करोड़ की कमाई की। साउथ की भाषाओं में रिलीज़ हुई फिल्म ने शनिवार को 8.90 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया। इससे पहले एनिमल को 54.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी। साउथ में इसने शुक्रवार को 9.05 करोड़ कमाए थे। यानी दो दिनों में फिल्म ने सिर्फ हिंदी भाषा में 113.12 करोड़ और तमाम भाषाओं में कुल मिलाकर 131.07 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है।
फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। हालांकि दूसरे दिन नंबर्स बढ़े हैं। पहले दिन फिल्म ने 6.25 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि दूसरे दिन इसकी कमाई 9 करोड़ रुपये रही है। फिल्म ने दो दिनों में 15.25 करोड़ का बिज़नेस किया है। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख अहम रोल में हैं।
No Comments: