DU Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्राम (BA LLB Hons और BBA LLB Hons) और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (PG Courses) में दाखिला प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। लॉ प्रोग्राम्स के लिए सीट आवंटन की शुरुआत 16 जुलाई से होगी, वहीं पीजी कोर्सेज में बची हुई सीटों को भरने के लिए 18 जुलाई से स्पॉट राउंड आयोजित किया जाएगा।
पांच वर्षीय इंटिग्रेटिड बीए एलएलबी ऑनर्स और बीबीए एलएलबी ऑनर्स प्रोग्राम में दाखिले की दौड़ अगले सप्ताह से शुरू होगी। डीयू ने इन दोनों प्रोग्राम के लिए दाखिला प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। दाखिले के लिए तीन राउंड होंगे, यदि उसके बाद भी सीटें बचती हैं तो और राउंड आयोजित किए जाएंगे। छात्रों के लिए पहला सीट आवंटन 16 जुलाई से होगा। जबकि इन प्रोग्राम में पहले से पंजीकृत छात्रों के लिए 12 जुलाई से सुधार विंडो शुरू होगी। छात्र 13 जुलाई रात 11: 59 बजे तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। मालूम हो कि इन दोनों प्रोग्राम में दाखिले क्लैट 2025 के स्कोर के आधार पर होंगे।
No Comments: