header advertisement

Ashish Chanchlani: इंजीनयरिंग करने के बावजूद यूट्यूबर बने आशीष, करोड़ों के हैं मालिक; एली अवराम को कर रहे डेट?

Ashish Chanchlani With Elli Avram: हाल ही में यूट्यूबर और कॉमेडियन आशीष चंचलानी सुर्खियों में आ गए हैं। वजह हैं उनकी एक तस्वीर, जिसमें वह एक्ट्रेस एली अवराम के साथ नजर आ रहे हैं। चलिए जानते हैं आशीष चंचलानी के बारे में।

आशीष चंचलानी यूट्यूब की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपने कॉमेडी कंटेट से दर्शकों को अपना मुरीद बनाने का काम किया है। हाल ही में यूट्यूबर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से सुर्खियों में आ गए हैं, क्योंकि उन्हें स्वीडिश एक्ट्रेस एली अवराम को गोद में उठाए देखा गया। साथ ही उन्होंने लाल दिल वाला इमोजी लगाते हुए कैप्शन दिया की आखिरकार। इस पोस्ट को देख नेटिजंस दोनों के बीच अफेयर्स और डेटिंग के कयास लगा रहे हैं। चलिए एक नजर डालते हैं आशीष चंचलानी के जीवन और करियर पर।

कौन हैं आशीष चंचलानी?
आशीष चंचलानी का जन्म 8 दिसंबर 1993 को मुंबई में स्थित उल्हासनगर में हुआ था। उनके पिता एक थिएटर के मालिक रहे, जिस वजह से एक्टिंग के प्रति उनका झुकाव पहले से ही था। आशीष ने स्नातक की पढ़ाई इंजीयरिंग में की, लेकिन उनका रूझान पहले से ही कंटेट क्रिएटिंग में था, जिस कारण से उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार संग कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया।

यूट्यूब पर शुरु किया करियर
अशीष चंचलानी साल 2009 में यूट्यूब पर पहली बार आए। लंबे संघर्ष के बाद  उन्हें 2014 में सफलता मिली, जब उन्होंने “Ashish Chanchlani Vines” चैनल की शुरुआत की। इसके बाद आशीष चंचलानी ने छोटे-छोटे कॉमेडी वीडियोज को चैनल पर अपलोड करना शुरू किया और बहुत जल्द वह युवा पीढ़ी के बीच प्रसिद्ध हो गए। आज के समय में यूट्यूब पर उनके 30.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इसके साथ ही 2019 में उन्हें ‘Forbes India 30’ की सूची में शामिल किया गया और डिजिटल स्टार के तौर पर सम्मानित किया गया।

बड़े पर्दे पर रखने वाले हैं कदम
हाल ही में आशीष चंचलानी एक सुपरनैचुरल थ्रिलर कॉमेडी सीरीज ‘एकाकी’ में नजर आने वाले हैं। इसके लेखन, निर्देशन और निर्माण की जिम्मेदारी खुद आशीष ने ही संभाली है, जिसमें वे कई भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म के पोस्टर सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं। इस आगामी वेब सीरीज में आकाश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, रोहित साधवानी, शशांक शेखर और ग्रिशिम नवानी जैसे कलाकार शामिल हैं।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं आशीष चंचलानी?
आशीष चंचलानी की कुल संपत्ति की बात करें, तो उनके पास लगभग 40 करोड़ रुपये है। वो कई माध्यम से पैसे कमाते हैं, जैसे- यूट्यूब, ब्रांड्स, इंस्टाग्राम आदि। इसके अलावा आपको बताते चलें कि वह रणवीर अल्लाहबादिया मामले में विवादों में फंसे थे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics