आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘कब्जा’ में नजर आए दिवंगत अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव की आखिरी फिल्म मात्र 11 दिनों बाद रिलीज होगी। यह फिल्म है पवन कल्याण स्टारर ‘हरि हर वीर मल्लु’। जानिए क्या है, इस फिल्म में खास और इसमें कैसा होगा श्रीनिवास राव का किरदार…
बीमार होने के बावजूद की पवन कल्याण की फिल्म
तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों के अलावा हिंदी मूवीज में भी कोटा श्रीनिवास राव अपने उम्दा अभिनय के लिए याद किए जाएंगे। मगर निधन के बाद श्रीनिवास राव, अभिनेता पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। यही कोटा श्रीनिवास राव की आखिरी फिल्म होगी। इस एक्शन फिल्म में वह एक छाेटा किरदार निभा रहे हैं, मगर यह काफी दमदार होने वाला है। यह फिल्म बीमार होने के बावजूद भी श्रीनिवास ने की। फिल्म करने का एक ही कारण था, पवन कल्याण। वह पवन कल्याण को ना नहीं कह सके। यह फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
पवन कल्याण श्रद्धाजंलि देने पहुंचे
रविवार सुबह जब कोटा श्रीनिवास राव के निधन की खबर सामने आई तो साउथ के कई दिग्गज कलाकार उन्हें श्रद्धाजंलि देने पहुंचे। इस मौके पर अभिनेता और राजनेता पवन कल्याण भी कोटा श्रीनिवास राव के घर पर नजर आए। पवन कल्याण के चेहरे पर दुख साफ नजर आ रहा था। कोटा श्रीनिवास राव के परिवार के दुख में वह शामिल हुए।
चर्चित हिंदी फिल्मों में भी नजर आए कोटा श्रीनिवास
कोटा श्रीनिवास राव ने बॉलीवुड में भी कई फिल्में की थीं। इन फिल्मों में ‘रक्त चरित्र 1 और 2’ शामिल है। वह टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी’ में भी नजर आए थे। इसके अलावा ‘लक’ और ‘सरकार’ जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाए।
No Comments: