header advertisement

Rahul Fazilpuria: पांच करोड़ दें… वर्ना साथ घूमने वाले और रिश्तेदारों की है लिस्ट, सिंगर फाजिलपुरिया को धमकी

राहुल फाजिलपुरिया पर हमले की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया ने ली है। राहुल फाजिलपुरिया से पैसे का विवाद बताया गया है। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में दावा किया गया है कि दीपक नांदल ने फाजिलपुरिया पर पांच करोड़ रुपये लगाए थे ताकि उसे सेलिब्रिटी बनाया जा सके। अब पैसे वापस नहीं किए हैं।

बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया ने ली है। उसने सोशल मीडिया पर इसका पोस्ट भी किया है। इसमें दीपक नांदल और इंदरजीत यादव का भी नाम आया है।

पोस्ट में लिखा है कि जो यह हमला हुआ उसने चेतावनी दी थी। उसने लिखा है कि अगर मारना होता तो वह ऑफिस के बाहर ही मार देता। उसे अपने पैसे चाहिए जो दीपक ने अपने पैसे और जानकारों से लेकर इसके ऊपर लगाए थे।

पोस्ट में दावा किया गया है कि दीपक ने फाजिलपुरिया पर पांच करोड़ रुपये लगाए थे ताकि उसे सेलिब्रिटी बनाया जा सके। उसने कहा कि मशहूर होने के बाद राहुल अपने राजनीतिक रुतबे का दिखावा करके दो साल से न फोन उठाते हैं, न कोई जवाब देते हैं। इसके अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं बचा था।

क्या है विवाद
बताया जा रहा है कि 2010 में जब राहुल फाजिलपुरिया एक मामले में जेल में बंद थे तो उनकी जान-पहचान दीपक नांदल से हुई थी। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और गानों को लेकर बातचीत हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद राहुल फाजिलपुलिया ने मिक्स बीट म्यूजिक के माध्यम से गाने गाए थे। राहुल को गायकी में मशहूर करने के लिए दीपक ने करीब पांच करोड़ रुपये खर्च किए थे। बताया जा रहा है कि फाजिलपुरिया ने अभी तक रुपये लौटाए नहीं हैं। इस मामले में अब सुनील सरधानिया का नाम सामने आया है।

दिल्ली पुलिस भी जुटा रही मामले जानकारी
राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के हाई-प्रोफाइल मामले में अब दिल्ली पुलिस भी जांच करके जानकारी जुटा रही है। दिल्ली पुलिस की टीम मंगलवार की देर शाम बादशाहपुर थाने पहुंची थी और राहुल पर फायरिंग मामले की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस को आशंका है कि फायरिंग में किसी गैंगस्टर का हाथ है।

साथ घूमने वाले और रिश्तेदारों की है जानकारी…
सुनील ने पोस्ट में लिखा है कि अब इनको आखिरी चेतावनी है। वे (राहुल) पैसे दें वर्ना उनके साथ घूमने वाले 10 जानकार व रिश्तेदारों की जानकारी है। उसने पैसे वापस करने के लिए एक महीने का समय दिया है। न करने पर उसने मारने की धमकी दी है।

कई विवादों से रहा है नाता
राहुल यादव को राहुल फाजिलपुरिया के नाम से मशहूर होने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। जवानी की दहलीज पर कदम रखा तो सिर से पिता रामबीर का साया उठ गया। इसके बाद राहुल ने अपने पिता के बिजनेस और अपनी गायकी को आगे बढ़ाया। 2016 में राहुल की मां का निधन हो गया था। इसके बाद राहुल ने हिमानी के साथ शादी की थी, हालांकि यह शादी करीब तीन साल ही चली फिर तलाक हो गया।

  • कुछ समय पहले यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ सांपों के जहर के मामले में राहुल ईडी के निशाने पर भी आए थे।
  • 2024 के लोकसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (जजपा) के टिकट से चुनाव लड़कर चर्चा में आए।
  • करीब 15 साल पहले हत्या मामले में भी राहुल का नाम सामने आया लेकिन अदालत ने राहुल बरी कर दिया था।
  • राहुल ने हरियाणवी और बॉलीवुड गानों में अपना नाम कमाया।
  • फायरिंग मामले में लॉरेंस गैंग का हाथ होने के बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है। हालांकि गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी अभी किसी गैंग के हाथ होने के बारे में कुछ नहीं कर रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics