header advertisement

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छ सर्वेक्षण में लखनऊ की लंबी छलांग, 44वें से तीसरे स्थान पर पहुंचा

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छ सर्वेक्षण में लखनऊ ने लंबी छलांग मारी है। 44वें पायदान से उठकर सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। अपर नगर आयुक्त ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।

कचरा प्रबंधन में बेहतर सुधार करके लखनऊ ने स्वच्छता रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में देशभर में लखनऊ को तीसरा स्थान मिला है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में इसकी घोषणा हुई। राष्ट्रपति ने सफाई में बेहतर कार्य करने के लिए महापौर सुषमा खर्कवाल को प्रेसीडेंशियल अवार्ड भी प्रदान किया।

देश का कौन सा शहर सफाई में किस पायदान में है, इसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से हर साल स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 कराया जाता है। 2023 की लिस्ट में लखनऊ 17वें पायदान से फिसलकर 44वें पर पहुंच गया था। लेकिन, एक साल में ही काम तेजी से सुधार करके नगर निगम ने इसे ठीक किया।

यही कारण रहा कि इस बार लखनऊ को देश में तीसरा स्थान मिला है। अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद राव ने बताया कि पहले स्थान पर अहमदाबाद और दूसरे पर भोपाल है। लखनऊ को तीसरा स्थान मिला है। उन्होंने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics